मिलिए Robinhood के जैसे काम करने वाले उमरिया collector से, भेष बदल कर कही भी पहुंच जाते है Sanjeev Shrivastava
Umaria MP : Collector Sanjeev Shrivastava एक ऐसे ऑफिसर है जो कही भी भेष बदल कर पहुंच जाते है। जानकारी मिलने पर खुद दारू के गोदाम में भी रेड डाल देते है। मुंह में कपड़ा लगा कर दुकानदार को मुनाफाखोरी से रोक देते है। कोविड के पीक में रोड मे खड़े होकर मास्क लगवा रहे थे। उनको देख कर कई लोग भाग खड़े हुए। अब छोटे जिले मे भी लोगो को कानून का डर दिखा। कुछ माह पूर्व टांग टूट जाने पर स्टूल के साथ टूर करते रहें। जासूस बन कर कई जगह रेड मारी। इनकी हिम्मत के सामने एसपी भी फेल है। SP vikas sahawal का पता नही कहा थे कॉविड की दूसरी लहर मे पर Sanjeev Shrivastava रोज रोड पर लोगों को टोकते रहते थे। इनको अपनी जान का भी खौफ नहीं की कही अपराधी हमला न कर दे, फिर भी कही भी अचानक धमक जाते है। सरकारी कर्मचारियों में भी इनका काफी भय व्याप्त है। हॉस्पिटल मे काफी सुधार किया है और कई सुविधाए पब्लिक तक पहुंचाई। कई डॉक्टर्स की ऑफिस टाइम में बाहर patient देखने पर दुकान ही सील कर दी.
Comments
Post a Comment