जानबूझ कर ADJ ने महिला एडवोकेट के कंधे मे हाथ रखा
हाईकोर्ट पहुंचा मामला: वकील से छेड़छाड़ के आरोप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर केस दर्ज
शिकायत के आधार पर भिवानी महिला थाना पुलिस ने निलंबित ADJ और उसके साथी वकील के खिलाफ IPC की धारा 354A, 509, 34 और 67 IT ACT के तहत केस दर्ज कर लिया है.
Bhiwani:हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच आरंभ की और सीसीटीवी फुटेज की प्रति आरोपी जज को सौंपी। महिला वकील ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज उस घटना का गोपनीय सबूत था लेकिन आरोपी जज ने उसकी छवि खराब करने के लिए इसे लीक कर दिया।
महिला वकील से छेड़छाड़ के आरोप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) पर भिवानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला वकील की शिकायत को सेशन जज ने सीसीटीवी फुटेज के साथ हाईकोर्ट भेजा था। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जज को 31 अगस्त को निलंबित कर दिया था और जांच जारी है।
महिला वकील ने शिकायत दी थी कि 12 अगस्त को जब वह कोर्ट परिसर में थी तो अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सामने थे। विश करने पर जज ने नाम पूछा और अपना हाथ उसके कंधे पर रख दिया। आपत्तिजनक व्यवहार किया। विरोध करने पर उन्होंने 15 मिनट बाद चैंबर में मिलने को कहा।
एसपी को दी गई शिकायत में महिला वकील ने बताया कि वह पिछले 16 साल से भिवानी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है. 12 अगस्त की दोपहर करीब 2:12 बजे वह अपनी जूनियर एडवोकेट के साथ कोर्ट कंपलेक्स की पहली मंजिल की सीढ़ियों से उतर रही थी. इस दौरान ADJ सेशन कोर्ट की तरफ आ रहे थे. महिला वकील का कहना है कि उन्होंने ADJ को नमस्ते किया. जिसके बाद ADJ ने अपना हाथ उनके कंधे पर रखते हुए उन्हें अपनी ओर खींच लिया और चेहरे से बाल हटाने लगे.
इसके बाद महिला वकील सेशन जज से मिली और आपबीती बताई। सेशन जज ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। 13 अगस्त को सेशन जज को औपचारिक शिकायत दी गई। इसके बाद सेशन जज ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज हाईकोर्ट में सौंप दी।
हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच आरंभ की और सीसीटीवी फुटेज की प्रति आरोपी जज को सौंपी। महिला वकील ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज उस घटना का गोपनीय सबूत था लेकिन आरोपी जज ने उसकी छवि खराब करने के लिए इसे लीक कर दिया।
Comments
Post a Comment