Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

Advocate booked By police For Pressuring Client To Withdraw Case

  AT BIHAR   DIVORCED WOMEN GIVEN NEWLY BORN 3rd CHILD TO DOCTOR COUPLE, LATER REGISTERED FIR AGAINST COUPLE. 3RD BAIL APPLICATION REJECTED BY COURT . COUPLE IN JAIL SINCE 45 DAYS. ADVOCATE INSISTED CLIENT TO WITHDRAW CASE BUT IT BACK FIRED TO ADVOCATE AND FIR REGISTERED.... कुंजपुरा। नवजात शिशु को गोद लेन के मामले में अब बच्चे को जन्म देने वाली मां ज्योति ने एक वकील पर इस केस को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी दंपती की जमानत अर्जी को तीसरी बार न्यायालय ने खारिज कर दिया है। दंपती डेढ़ माह से जेल में है। वहीं नवजात शिशु को सीडब्ल्यूसी न्यायिक पीठ करनाल ने उपचार के लिए पंचकूला सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है। जहां बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। सीडब्ल्यूसी न्यायिक पीठ करनाल के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कुंजपुरा थाना क्षेत्र के कलवेहड़ी गांव निवासी ज्योति (मूल निवासी छपरा, बिहार) का पति से तलाक हुआ तो पहले से दो बच्चों की मां ज्योति गर्भवती थी। पति से अलग होने के बाद ज्योति कुंजपुरा में रहती रह

India ने रूस के दुश्मन ukerain से 200 मिलियन डॉलर की मिसाइल खरीदी, रूस को पाकिस्तान चीन की दोस्ती भारी पड़ी।

कंपनी ने बताया की दक्षिण एशिया के देश ने यूक्रेन की मिसाइल खरीदी। Agreement की वजह से नाम नही बताया। यूक्रेन और रूस दोनो R27 मिसाइल बनाते है जो सुखोई विमान में लगती है। हाल ही मे रूसी विदेश मंत्री पाकिस्तान गए और पाकिस्तान को हथियार देने की घोषणा की। INDIA BUY MISSILE FROM RUSSIAN ENEMY UKRAINE, AS RUSSIA IS DEVELOPING RELATIONS WITH INDIAN ENEMIES PAKISTAN AND CHINA HUGE FINANCIAL LOSS TO RUSSIA OF 200 MILLION DOLLARS Ukrainian missile maker secures $200 million contract for R-27 production Kyiv-based missile maker Artem holding company says it was awarded a $200 million contract from the unnamed customer for R-27 medium-range air-to-air missile production. Artem  director Vladimir Zimin said in a statement that “the company received an advance payment and began to fulfill the largest contract for the last 10-15 years for the supply of R-27 missiles worth more than $ 200 million.” An unnamed Asian customer, speculated to be India or Indonesia, has contracted Artem to supply a batch of

Pakistan: बकरी के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, बकरी की मृत्यु हुई।

  पाकिस्तान में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा शहर (Okara) में एक बकरी से गैंग रेप की वारदात सामने आई है. दरिंदों ने बकरी के साथ इस तरह से दुष्कर्म किया कि उसकी मौत हो गई. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद बकरी के मालिक ने ओकारा के सतगारा पुलिस स्टेशन में नईम, नदीप, रब नवाज समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.  बकरी मालिक का कहना है कि आरोपी बकरी को लेकर एक सुनसान जगह पर गए थे जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वो अपनी बकरी को तलाश करते हुए वहां पहुंचे तो सभी आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.  According to the Express Tribune, an FIR has been filed against five men for gang-raping and killing a goat in Okara. The disturbing news left many angered and concerned about aggressive sexual behaviours fast becoming a social epidemic that needs to be urgent addressed through education and ps

तारीख पर तारीख: FIR Against Advocate By Karkardooma Court Delhi

  जल्द सुनवाई न होने से राकेश नाराज था। उसने अदालत में रखे कंप्यूटर व अन्य सामान को तोड़ दिया।   यह असामान्य घटना 17 जुलाई को कोर्ट परिसर में अदालत संख्या 66 में हुई थी। शास्त्री नगर का रहने वाला राकेश नाम का एक शख्स 2016 से लंबित अपने मामले से नाराज था।  सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में  कड़कड़डूमा कोर्ट  में एक असामान्य फिल्मी दृश्य देखा गया, जब दिल्ली के एक निवासी ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का फेमस डायलॉग तारीख पर तारीख (फिल्म दामिनी से) चिल्लाना शुरू कर दिया। यह घटना कथित तौर पर 17 जुलाई को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में कोर्ट रूम नंबर 66 में हुई। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि अदालत केवल सुनवाई के लिए तारीखें दे रही है, जिससे न्याय की प्रक्रिया में देरी हो रही है। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान दिल्ली निवासी राकेश के रूप में की है, जिसका मामला कथित तौर पर कड़कड़डूमा अदालत में वर्ष 2016 से लंबित है। हंगामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने राकेश पर धारा 186 (किसी भी लोक

China Export Down And India Got Up by 25%

  पश्चिमी देश चीन से आयात घाटा रहे है। कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आया बदलाव भारत के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का निर्यात (एक्सपोर्ट) प्री-कोविड स्तर के पार पहुंच गया। बीती तिमाही देश ने 7,03,545 करोड़ रुपए का निर्यात किया, जो कि 2019 की समान अवधि में हुए 5,62,813 करोड़ की तुलना में 25% अधिक है। पिछले साल के मुकाबले यह 81% ज्यादा है। जबकि इस दौरान आयात (इम्पोर्ट) प्री-कोविड स्तर से सिर्फ 2.88% अधिक हुआ है। यूरोप और अमेरिका जैसे देशों ने चीन से आयात घटाया चीन से नाराजगी के चलते यूरोप और अमेरिका जैसे देशों ने चाइना+1 नीति के तहत वहां से आयात घटाया है, जबकि वे भारत से आयात बढ़ा रहे हैं। इस साल अब तक अमेरिका के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी घटकर 28% रह गई, जो 2020 के दौरान इस अवधि में 35% थी। दूसरी तरफ इसी दौरान अमेरिकी आयात बाजार में भारत की हिस्सेदारी 7% से बढ़कर 9.1% हो गई। भारत से अमेरिका को टेक्सटाइल निर्यात बढ़ा यूएस डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की ट्रेड बॉडी ओटेक्स के मुताबिक, 2021 के पहले पांच महीनों में भारत से अमेरिका को टेक्

Jabalpur Magistrate Denied To Register FIR In Cognizable Offence , JMFC Preeti Shikha Agnihotri Directed To Go High Court Or Supreme Court For FIR.....

 JMFC JABALPUR DONE CONTEMPT OF SUPREME COURT LALITHA KUMARI GUIDELINES TO SAVE CORRUPT PUBLIC SERVANTS Jabalpur MP: A criminal complaint was filed before JMFC under CRPC 156(3) to direct police to register FIR in cognizable offence by a hospital owner and medical officers of MP Health Department. In Past a hospital was registered by health department without doing all the compliance ie Fire NOC which is mandatory under law. The FIR was demanded as per Lalitha kumari guidelines as police denied to register FIR under IPC 166A,218,420,336,109,34 etc . The JMFC said that complainant has to approach High court and Supreme court for justice. Smt Preeti Shikha Agnihotri JMFC Jabalpur denied to direct police to register offence under CRPC 154(1) in cognizable offence. She deliberately neglected the Lalitha Kumari guidelines which was mentioned in petition. As law does not give any immunity for investigation so it was her duty to direct investigation in cognizable offence. But to safe guard

India Supplied Ammunition To Afganistan!

  ISLAMABAD: Two Indian planes landed in Afghanistan’s Kandahar on Saturday to airlift its team of a diplomatic mission serving there apparently, only to emerge later that it dropped ammunition in the guise of it to be used against Afghan Taliban. The entire episode exposed the double game of the Indian authorities, who on the one hand are trying to engage the Taliban team in Doha in talks, while on the other hand, providing the Afghan forces with ammunition to be used against them in the guise of airlifting its diplomatic mission in Kandahar. Two C-130 planes of India landed in Afghanistan on 10 and 11 July to airlift their team of diplomats in Kandahar. The planes on July 10 dropped 40 tonnes of ammunition of 122-mm cannon and delivered the same consignment the next day, local media reported. It is pertinent to mention here that earlier in the day, a report emerged that India has evacuated around 50 diplomats and other staff members of the Kandahar consulate in Afghanistan in view of

खाद्य तेल की खपत मे कमी आई, भारत 70% तेल आयात करता है, फिर भी तेजी कायम

 जल्दी ही खाद्य तेल मे गिरावट आएगी। चीन के आयात के कारण मांग बढ़ी, सरसो में आग लगी अमरोहा के रहने वाले किसान साजिद हुसैन ने मार्च में 400 किलो सरसों 4200 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से बेची यानी 42 रुपए प्रति किलो. उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक महीने में ही सरसों के दाम लगभग दोगुने हो जाएँगे. वहीं मुजफ्फरनगर के किसान सुभाष सिंह ने अपनी फसल को घर में ही स्टॉक करके रखा, उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी सरसों का भाव 7 हज़ार रुपए प्रति क्विंटल रखा है. उन्हें उम्मीद है कि दाम अभी और बढ़ेंगे. आम तौर पर गन्ने की खेती करने वाले सुभाष सिंह ने इस बार केवल बोनस इनकम के लिए थोड़ी सरसों बोई थी. सुभाष सिंह कहते हैं, "भाव के पांच हज़ार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने की उम्मीद तो थी लेकिन ये नहीं पता था कि दाम सात हज़ार के पास पहुंच जाएंगे." सरसों के दाम बढ़ने की वजह ये है कि इस समय सरसों के तेल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. बाज़ार में एक लीटर तेल के दाम 175 रुपए तक पहुंच गए हैं, वहीं शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल तो दो सौ रुपए किलो तक बिक रहा है. भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबि