Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

Life Of LIC Development Officer......

  My Life in these 14 Years as a Development Officer has been a full Circle...  Life is full of Glorious Uncertainties… The Unforgettable Probationary Days... The Enjoyable Comfort Zone Of a Confirmed Development Officer. The feeling of being United by Joining NFIFWI. The Transformation from an Ordinary Comrade to a Maverick RTI Expert. The Crossing Of Prescribed Cost Ratio. The Facing of two Disciplinary Enquiries. The Termination Of Agents from 50 Agents to 12 Agents remaining. The Perseverant struggles form running as an Independent Candidate for the Post Of Joint Secretary. The Unbelievable Election and getting elected as Joint Secretary NFIFWI Nagpur Division. The Unconstitutional Expulsion from a Comrade Leader to a Non Member. The Great Boycott to a Non Member. The Harassment by Comrade Leaders. The Caveats Of High Court by then General Secretary to my home and office. The Already Pending Disciplinary Enquiries. The feeling of neglected, ignored and humiliated. The Disturbed Fam

Three Years Jail For Not Handling Public Documents In Office

  *_The Public Records Act, 1993 is an Indian legislation that provides for the management, preservation, and access to public records. The act was passed by the Indian parliament in 1993 and came into force on 12 October 1995._* *Under the Act, all public records created or received by any public institution must be maintained in a proper manner and preserved for a minimum of 25 years. The Act also provides for the transfer of public records to the National Archives of India for permanent preservation. The act applies to all public records held by the government and its agencies, including records of courts and legislative bodies. Under the act, public records are defined as any document, manuscript, or other material that is made or received by a government agency in the course of its official duties.* *The Act also provides for the right to information, allowing individuals to access information contained in public records. Any person may make a request for information and the publi

Advantage Of Om Speaking In Health

  ओम उच्चारण के लाभ  *POWER  of  OM*                                                 *एक घडी, आधी घडी,* *आधी  में  पुनि  आध।* *तुलसी चरचा राम की,* *हरै   कोटि   अपराध।।*  1     घड़ी  =   24 मिनट  1/2 घडी़  =   12 मिनट  1/4 घडी़  =   06 मिनट *क्या ऐसा हो सकता है कि 6 मिनट में किसी साधन से करोडों विकार दूर हो सकते हैं।* उत्तर है *हाँ   हो   सकते   हैं* वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि...... सिर्फ   6   मिनट   *ऊँ*   का उच्चारण करने से सैकडौं रोग ठीक हो जाते हैं जो दवा से भी इतनी जल्दी ठीक नहीं होते......... 👉 छः मिनट ऊँ का उच्चारण करने से मस्तिष्क में विषेश वाइब्रेशन (कम्पन) होता है.... और ऑक्सीजन का प्रवाह पर्याप्त होने लगता है। 👉कई मस्तिष्क रोग दूर होते हैं.. स्ट्रेस और टेन्शन दूर होती है, स्मरण शक्ति बढती है..। 👉लगातार  सुबह  शाम  6 मिनट *ॐ* के तीन माह तक उच्चारण से रक्त संचार संतुलित होता है और रक्त में *ऑक्सीजन लेबल* बढता है। *रक्त चाप, हृदय रोग, कोलस्ट्रोल* जैसे रोग ठीक हो जाते हैं....। 👉मात्र 2 सप्ताह दोनों समय *ॐ* के उच्चारण से *घबराहट, बेचैनी, भय, एंग्जाइटी* जैसे रोग दूर होते

कही आपके जज के सर्टिफिकेट फर्जी तो नहीं? Is your Judge have Fake Certificate?

  HOW TO CHECK EDUCATION DETAILS OF JUDGES AND JUDICIAL OFFICER? IN RTI THEY DENY INFORMATION AS PERSONAL BUT TAKE SALARY FROM TAX PAYERS MONEY  HOW TO BREAK THE NEXUS OF FAKE JUDGES RACKET AND THEIR WELL WISHERS? WHY ALL INFORMATION NOT IN PUBLIC DOMAIN? IF SC CAN MAKE COMMITTEE TO CHECK ADVOCATE RECORDS THEN WHY NOT FOR JUDGES? ADVOCATES DONT TAKE MONEY FROM PUBLIC FUND BUT THEY SHOULD BE TRANSPARENT AND JUDGES DECIDE THE FUTURE OF CLIENT IS NOT TRANSPARENT  WHATS LITIGANTS TO DO IF JUDGE CERTIFICATE FOUND FAKE IN FUTURE? WHO WILL COMPENSATE TO THEM ? Supreme court ने हाल ही मे सभी advocates के certifcate चेक करने के लिए कमेटी बना दी पर judges के certificate कौन चेक करेगा। अगर कोई RTI लगाएगा तो सेक्शन 81J के तहत INFORMATION नही देंगे। अपील में जाओ तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश बताएंगे की एजुकेशन DETAILS PERSONAL है। इसका मतलब फर्जी सर्टिफिकेट वाले जज कैसे पहचाने जाएंगे?  न्यूज में आता है कि एक CHIEF JUSTICE OF INDIA LAW GRADUATE नही था। एक फर्जी जज ने 2500से अधिक बेल ऑर्डर पास किया।  आखिर

Haldighati War Part 2 With Mugal By Maharana Pratap

  क्या आपने कभी पढ़ा है कि हल्दीघाटी के बाद अगले १० साल में मेवाड़ में क्या हुआ.. इतिहास से जो पन्ने हटा दिए गए हैं उन्हें वापस संकलित करना ही होगा क्यूंकि वही हिन्दू रेजिस्टेंस और शौर्य के प्रतीक हैं.  इतिहास में तो ये भी नहीं पढ़ाया गया है कि हल्दीघाटी युद्ध में जब महाराणा प्रताप ने कुंवर मानसिंह के हाथी पर जब प्रहार किया तो शाही फ़ौज पांच छह कोस दूर तक भाग गई थी और अकबर के आने की अफवाह से पुनः युद्ध में सम्मिलित हुई है. ये वाकया अबुल फज़ल की पुस्तक अकबरनामा में दर्ज है. क्या हल्दी घाटी अलग से एक युद्ध था..या एक बड़े युद्ध की छोटी सी घटनाओं में से बस एक शुरूआती घटना.. महाराणा प्रताप को इतिहासकारों ने हल्दीघाटी तक ही सिमित करके मेवाड़ के इतिहास के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. वास्तविकता में हल्दीघाटी का युद्ध , महाराणा प्रताप और मुगलो के बीच हुए कई युद्धों की शुरुआत भर था. मुग़ल न तो प्रताप को पकड़ सके और न ही मेवाड़ पर अधिपत्य जमा सके. हल्दीघाटी के बाद क्या हुआ वो हम बताते हैं. हल्दी घाटी के युद्ध के बाद महाराणा के पास सिर्फ 7000 सैनिक ही बचे थे..और कुछ ही समय में मुगलों का कुम्भलगढ़, गोगुंदा ,

US : Transgender Cannot Participate In School Athletic

  NEW BILL PASSED TO STOP TRANSGENDER IN SCHOOL  WOMEN SPORTS The US House of Representatives Thursday passed a bill prohibiting the participation of transgender individuals in school athletic programs. The bill, titled “Protection of Women and Girls in Sports Act of 2023,” was approved along party lines, with the Republican majority in support of its passage. Specifically, the bill targets transgender athletes whose assigned gender at birth was male. The bill states: It shall be a violation… for a recipient of Federal financial assistance who operates, sponsors, or facilitates athletic programs or activities to permit a person whose sex is male to participate in an athletic program or activity that is designated for women or girls. Any violation of the bill would fall under Title IX of the Education Amendments of 1972. Title IX prohibits discrimination based on sex in federally funded education programs or activities. This prohibition extends to public elementary and secondary schools

भंडारे में भोजन खाने वालों को तिलक लगाएं , Everybody To Mark With Tilak On Bhandara

  फर्जी लोगों की पहचान हो जाएगी, कुछ लोग प्रसाद जानवरों को खिलाते है *भंडारे में भोजन खाने वालों को तिलक लगाएं* एक  अति आवश्यक सुझाव....*।  *जब कभी भी भण्डारे का आयोजन करें तो कृपया उसमें एक ऐसा व्यक्ति जरूर रखें जो भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने आने वालों को पहले तिलक लगाए। इस प्रकार से भंडारे में आने वाला हर आदमी आदर पाकर बहुत गर्वित होगा एवं हर हिन्दू में तिलक लगाने की परम्परा फैलेगी।* *मैंने अपने शहर में देखा है कि-* *मंगलवार या शनिवार को बहुत जगह एक साथ भंडारा होता है, जिसमें मुसलमान के अनगिनत बच्चे पॉलिथीन बैगलेकर बहुत सारा भोजन इकट्ठा कर अपनी मुर्गी, बकरी को खिलाने के लिए संग्रह करते हैं। अधिकांश मुसलमान काफिर का प्रसाद नहीं खाते बल्कि उसे घर ले जाकर पशुओं को खिलाते हैं।* *यदि तिलक लगाने की परंपरा की शुरुआत कर दी जाए और तिलक लगने के बाद भंडारा प्रसाद दिया जाए तो ।* *दो अच्छी बातें होंगी :-* *१. प्रथम- गाय खाने वाला मुसलमान या अन्य कुपात्र भंडारे से प्रसाद लेने के लिए तिलक लगवाने से दूर भागेगा, इससे पवित्र प्रसाद (अन्नपूर्णा) का अपमान नहीं होगा।* *२. दूसरा- दुबारा लाइन में लग कर ब

Mind Notice Stomach Is Full After 20 Minutes

  20 मिनट लेट पहुंचता है दिमाग को पेट भरने का संकेत इस देरी से लोग जायदा खा लेते है।  हर इंसान को अपनी भूख को समझना चाहिए। जब सारा खाना पच जाता है तो खून में शुगर लेवल कम हो जाता है जिससे पेट में ग्रेलिन (Ghrelin) नाम का हॉर्मोन रिलीज होता है जो दिमाग के ‘हंगर सेंटर’ में भूख लगने का सिग्नल भेजता है। यही सिग्नल हमें भूख लगने का संकेत देता है। जब खाना खाने के बाद पेट भर जाता है तो लेप्टिन (Leptin) नाम का हॉर्मोन रिलीज होता है जो दिमाग को बताता है कि पेट भर चुका है। लेकिन यहां एक दिक्कत आ जाती है। क्योंकि कई रिसर्च में यह बात साफ हो चुकी है पेट भरने का संदेश दिमाग के पास 20 मिनट लेट पहुंचता है। पेट भरने और दिमाग तक देरी से सिग्नल पहुंचने के इन 20 मिनटों में ही लोग ओवरईटिंग कर लेते हैं। माइंडफुल ईटिंग से जरूरत से ज्यादा खाने को रोका जा सकता है। यही वजह है कि ओवरईटिंग की समस्या को देखते हुए आजकल न्यूट्रिशनिस्ट खाना खाते समय टीवी या मोबाइल देखने को मना करते हैं।

Dealer Commission In Car Sale

  पच्चीस हजार से अधिक का मार्जिन ...... एक कार पर कितने पैसे बचते हैं? अगर एक कार पर होने वाले बचत की बात करें तो फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से करवाए गए सर्वे के आधार पर कुछ रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. इसे लेकर कहा गया है कि भारत में डीलर का मार्जिन दूसरे देशों के मुकाबले कम है. स्टडी के अनुसार, भारत में डीलर्स को 5 फीसदी से कम ही मार्जिन मिलता है. यानी एक कार पर बिकने पर डीलर को करीब 5 फीसदी तक फायदा होता है और ये मार्जिन एक्स शोरूम पर हो सकता है.    बता दें कि करीब 2.9 फीसदी से लेकर 7.49 फीसदी तक डीलर्स का मार्जिन होता है. यह हर कंपनी और कार के सेगमेंट या रीजन पर भी निर्भर करता है. बताया जाता है कि भारत में एमजी मोटर्स और मारुति सुजुकी की ओर से डीलर्स को सबसे ज्यादा मार्जिन दिया जाता है. इन कंपनियों की ओर से करीब 5 या उससे ज्यादा फीसदी तक कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा कुछ कंपनियां काफी कम मार्जिन भी देते हैं. इसमें जिस देश में कार बन रही है, उसके आधार पर भी लाभ प्रतिशत तय होता है.  कार पर कितना टैक्स लगता है? जब भी कार खरीदते हैं तो कार की प्राइज पर रोड टैक्स,

Law Colleges To Give Free Legal Aid To Public As Per Law

 लॉ कॉलेज फ्री कानूनी सहायता देने के लिए बाध्य है  Free Legal Aid Is Provided By Each And Every Law College In Country: Law Ministry Informs Parliament .   In a written reply before the Rajya Sabha, the Ministry of Law & Justice has said on Thursday that free Legal Aid is provided by each and every Law College in the country. The question asked by MP Abdul Wahab was about the number of law schools which operate legal services clinics providing professional training to students and free legal services for the socially and economically weaker sections of the society.  The Ministry said that Clause 11 of Schedule-III of Legal Education Rules, 2008 mandates each and every Law College of the country to mandatorily establish and run Legal Aid Clinic by the Final Year students of the Institution in cooperation with the Legal Aid Authorities. "Therefore, free Legal Aid is provided by each and every Law College of the country", the answer said.   The Ministry has informed that the

Police Can Not Check LPG Cylinders Black selling

  Officer Without Authority Took Action' : Supreme Court Sets Aside Conviction For 'Black' Sale Of LPG Cylinder In 1995 सिर्फ गैस कंपनी के अधिकारी गैस सिलेडर पकड़ सकते है पुलिस उनको नही पकड़ सकती। The only argument the appellants raised was in terms of Liquefied Petroleum Gas (Regulation of Supply and Distribution) Order, 1988. Clause 7 of the Order authorises certain persons to stop and search any vessel or vehicle which the officer has reason to believe has been or is being or is about to be used in contravention of the order which doesn’t include a sub-inspector. The clause reads as below: “ 7. Power of entry, search and seizure:¬ (1) an officer or the Department of Food and Civil Supplies of the Government, not below the rank of an Inspector authorised by such Government and notified by Central Government or any officer not below the rank of a Sales Officer of an Oil Company, or a person authorized by the Central Government or a State Government and notified by the Cent

Ration में गेहूं मिलना कम हुआ, जल्दी बंद हो जाएगा गेहूं, सिर्फ Rice मिलेगा।

  Thane: Ration की दुकान में एक आदमी को सिर्फ 1kg गेहूं मिल रहा है और चावल तीन किलो। पहले दो किलो गेहूं मिलता था। दुकानदार का कहना है कि सरकार गेहूं कम दे रही है क्योंकि गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसी आशंका है कि जल्दी ही राशन की दुकान में गेहूं मिलना बंद हो जाएगा। 

Tigers Bones Found Inside Well at Bandhavgarh Tiger Reserve MP State

  HUNTERS KILLED TIGERS AND TAKE AWAY HEAD -FOOT- SKIN OF TIGER, OTHER PARTS THROWN INSIDE DRY WELL. IT WAS HAPPENING SINCE LAST MANY YEARS . FOREST SECURITY GUARD FAILED TO TRACE DISAPPEARED TIGERS. BONES ARE 5 YEARS OLD. बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में मिली बाघ की हड्डियां मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटा प्रबंधन। Umaria Madhya Pradesh.उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में बाघ की हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है,घटना पार्क के मगधी कोर परिक्षेत्र अंतर्गत मिल्ली बीट के जंगल की है जहां पार्क के गश्ती दल को सूखे कुएं में कुछ हड्डियां दिखाई दी,कर्मचारियों ने हड्डी को निकालकर जब बाहर किया तो बाघ की हड्डियां सामने आई,पार्क प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ की ये हड्डियां चार से पांच साल पुरानी हो सकती हैं,घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी वन्य जीव चिकित्सक मौके पर पंहुचे और हड्डियों का सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है और इस मामले की जांच की जा रही है,बता दे घटनास्थल में मिल्ली नामक गाँव आबाद था जिसे पार्क

Raisen Inspector पर Corruption का केस दायर

  पैसा मिलने के बाद कोई नियम याद नही रहती और शपथ भी भूल जाते हैं  रायसेन: TI SATLAPUR VIJAY KUMAR TRIPATHI पर prevention of corruption act की धारा 7 और 13 में FIR के लिए करप्शन कोर्ट में crpc 156 का केस दायर हुआ है। थाना प्रभारी एक साल से पैसा लेकर satrang steel पर FIR नही कर रहे थे।  SATRANG STEEL में JANUARY 2022 को BLAST हुआ था और एक आदमी मर गया और दो घायल थे। कंपनी के पास कोई FIRE NOC और OC नही था। इंस्पेक्टर पैसा लेकर COZNIZABLE OFFENCE IPC 308,420,338,120b, में मामला नही दायर कर रहा थे और complainant को third party कहता था।  Under Act(s)Under Section(s)Prevention of Corruption Act 1988     7,13 CNR Number MP 38 01 001037 2023 Case Type/Number/Year // Filing | Registration Date 05-04-2023 | Status Pending First Date List Next Listed Date Stage of Case Court No. & Judge 0 - - Petitioner 1.)SAPAN SHRIVASTAVA Respondent 1.)VIJAY KUMAR TRIPATHI @TI SATLAPUR 2.) STATE OF MP THROUGH SPE LOKAYUKT

Umaria Collector Sanjeev Shrivastav Got Court Summon In FIR Registration Case.

  राष्ट्र ध्वज के अपमान के मामले में नोटिस। आरोप है संजीव श्रीवास्तव ने उल्टा ध्वज का बैच पूरे कार्यक्रम में पहना था। Umaria: Varun Namdeo filed CRPC 156 Matter to register FIR in insult of national flag by Ex collector during republic day function.  The JMFC court rejected the petition by using frivolous grounds and not taking facts on record. Complainant filed  criminal revision under crpc 397 before session court. To call for record the session court issued notice to file reply to ex collector Sanjeev Shrivastav. As this is cognizable offence so Court may direct FIR for investigation. Mamta Banerjee also facing court case fir FIR in insult of national anthem  CNR Number MP 54 01 000441 2023 Case Type/Number/Year CRR/3/2023 Filing | Registration Date 25-02-2023 | 25-02-2023 Status Pending First Date List 25-02-2023 Next Listed Date 10-04-2023 Stage of Case Miscellanceous matters not defined otherwise Court No. & Judge 2 - I Additional District and Session Judge -  Shri Ram Singh

Maharashtra Health Directory Mobile and Email address DHO, Civil Surgeon , Directors

  Contacts Ministers Back Minister Name Contact No. Mail ID   Prof.Dr.Tanajirao Sawant Hon. Minister Public Health and Family Welfare     (O) min.familywelafre@gmail.com     (F) Minister of State Name Contact No. Shri.  Hon. State Minister, Public Health 22886025 (O) 22023992 (F) Officers Name Contact No. Mail ID Project Director, Maharashtra State Aids Control Society 24113097/5619/5791   (O) pd@mahasacs.org Shri Shivanand Taksale (I.A.S.) CEO, State Health Assurance Society 24999203/204/205 (O)   Mantralaya State Public Health Department,  Mantralaya, Mumbai Telephone - 22610018 Officers Name Department / Section Telephone No in the workshop Expanded Mobile No Email IDs Subject Shri.Sanjay Khandare (I.A.S) Principal Secretary-1. 22617388 22632166 22617999 (F)             204         PA 216  Anti 211   psec.pubhealth@maharashtra.gov.in      Shri. N.Nawin Sona Secretary-2 22719030 / 22719031   202 / 244 PA 250   psec2.pubhealth@maharashtra.gov.in   Shri. Shivdas Dhule  (PA Shri. Mohite