Skip to main content

Posts

Mahabharat Period Map Of India

 

6500 Labourers Died For Qatar FIFA CUP Preparation!

  फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क़तर ने सात स्टेडियम, एक नया एयरपोर्ट, मेट्रो, सड़कें और होटल बनाए हैं. फ़ाइनल मैचों के लिए लुसाल स्टेडियम को पिछले पांच साल में बनाया गया. क़तर की सरकार के मुताबिक़ स्टेडियमों को बनाने के लिए 30,000 विदेशी कामगारों को काम पर रखा गया था. इनमें से अधिकांश बांग्लादेश, भारत, नेपाल और फ़िलीपींस से हैं. विश्वकप की तैयारी के दौरान मरने वाले कामगारों की संख्या को लेकर काफ़ी विवाद रहा है. ब्रिटिश अख़बार गॉर्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, "क़तर में स्थित तमाम देशों के दूतावासों से मिले आंकड़े बताते हैं कि साल 2010 में जबसे वर्ल्ड कप की मेज़बानी क़तर को सौंपी गई, तबसे भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6,500 कामगारों की मौत हुई." लेकिन क़तर ने इस संख्या को ख़ारिज करते हुए इसे 'भ्रामक और ग़लत' बताया. क़तर सरकार का कहना है कि मरने वाले कामगारों में सभी वर्ल्ड कप के प्रोजेक्टों से जुड़े नहीं थे और उनमें अधिकांश की मौतें उम्र संबंधित बीमारियों या प्राकृतिक कारणों से हुई थीं. क़तर का कहना है कि उसके रिकॉर्ड के अनुसार 2014 से 2020 के बीच 37 का...

Qatar: 3 लाख देशवासी बाकी 27 लाख विदेशी

  INDIANS GETTING SALARY OF Rs25K ONLY  क़तर में क़रीब 30 लाख लोग रहते हैं. लेकिन इसमें केवल साढ़े तीन लाख या कुल आबादी का 10 फ़ीसदी ही क़तर के नागरिक हैं. बाकी विदेशी हैं. क़तर में नागरिकों और पश्चिमी देशों के अप्रवासियों को ऊंची तनख़्वाहें और बेहतर सामाजिक सुरक्षा मुहैया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, क़तर ने ऊपरी तौर पर ग़रीबी को ख़त्म कर दिया है, हालांकि दक्षिणपूर्व एशिया से आए अधिकांश अप्रवासियों के लिए सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. एक ऐसे देश में जहां क़तर के नागरिक और विदेशी अप्रवासी एक साल में दसियों हज़ार डॉलर कमाने के साथ अन्य कई लाभ पाते हैं, वहीं अधिकांश अप्रशिक्षित कामगार न्यूनतम वेतन, महज 275 डॉलर प्रतिमाह (क़रीब 22377 रुपये) पर काम करते हैं. क़तर, विवादित कफ़ाला प्रथा (प्रायोजित भर्ती) को 2020 में ख़त्म करने वाला अरब का पहला और कुवैत के बाद पूरे देश में एक समान न्यूनतम वेतन लागू करने वाला दूसरा देश बना. जब कफ़ाला लागू था तब अगर कोई कर्मचारी बिना इजाज़त के अपनी नौकरी बदलता था, तो उसे आपराधिक मुक़दमे, गिरफ़्तारी और प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ता था. नियोक्ता कभी-कभ...

MP MLA Mobile number Email Address

  MADHYA PRADESH के विधान सभा सदस्य सदस्य का नाम दल का नाम वि. स . क्षेत्र का क्र. एवं नाम ई-मेल भोपाल का पता एवं दूरभाष/मो. नंं. स्थायी पता एवं दूरभाष/मो. नंं. जिला - श्योपुर श्री बाबू जन्‍डेल भा.रा.कां. 1-श्‍योपुर babu.jandel@mpvidhansabha.nic.in विधायक विश्राम गृह, पुराना पारिवारिक खण्‍ड, क.नं. 21 एवं वि.वि. गृह, खण्‍ड-1, क. नं. 84, 7067689008, 7746977807 ग्राम-सोटवा, तह.व जिला -श्‍योपुर (म.प्र.) श्री सीताराम भा.ज.पा. 2- विजयपुर seetaram@mpvidhansabha.nic.in वि.वि. गृह, खण्‍ड-2, क.नं. 18,19,99, 9753285274 ग्राम-ककरधा, पोस्‍ट-गोरस, तहसील-कराहल, जिला-श्‍योपुर (म.प्र.) जिला - मुरैना श्री बैजनाथ कुशवाह भा.रा.कां. 3-सबलगढ़ baijnath.k@mpvidhansabha.nic.in वि.वि. गृह, खण्‍ड 1, क.नं. 23-24 9926267640 ए.एन.डी. कॉलेज रोड, कैलारस, जिला मुरैना (म.प्र.) श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा भा.ज.पा. 4-जौरा subedar.singh@mpvidhansabha.nic.in वि. वि. गृह खण्‍ड-3, क. नं. 47, 48, 49 8435100500, 9425216151 ग्राम रजौधा, पोस्‍ट हुसैनपुर, तहसील जौरा, जिला मुरैना (म.प्र.) श्री अजब सिंह कुशवाह भा.रा.कां. 5-...